Advertisement

Psychology Facts About Study In Hindi - पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य जो आपके होश उड़ा देंगे

Psychology Facts About Study In Hindi - पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य जो आपके होश उड़ा देंगे

मेरे प्यारे दोस्तो आज मैं आपको psychology facts about study in hindi के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

आप में से कई लोग Student होंगे जो पढ़ाई करते होंगे और psychology facts about study के बारे में जानना चाहते होंगे।

पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य जानने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं😉।

Best Psychology Facts About Study In Hindi

Psychology Facts About Study In Hindi

तो चलिए सबसे पहले best psychology facts about study के बारे में जानते है।

1. हम सभी लोग किसी चीज को याद करने के लिए उसे रटने लगते है, लेकिन अगर आप रटने की जगह उसे किसी को समझाते हुए पढ़ते हैं तो बहुत जल्दी याद होगा।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि अब आपको किसी भी चीज को समझाते हुए पढ़ना है।

अगर आप अकेले पढ़ते समय भी खुद को समझाते हुए पढ़ेंगे तो कोई भी चीज बहुत जल्दी याद हो जाएगा और लंबे समय तक याद रहेगा। 

2. दोस्तों ऐसा माना जाता है कि अगर आप पढ़ते समय च्युइंग गम चबाते हैं और उसी फ्लेवर का च्युइंग गम परीक्षा के समय भी चबाते हैं तो पढ़ा हुआ याद करने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

अगर आप भी पढ़ते च्युइंग गम चबाते हैं तो कमेंट में जरूर बताइए।

3. दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि हमारा दिमाग एक कंप्यूटर की तरह काम करता है।

इसीलिए हमें एक समय पर केवल एक ही विषय को पढ़ना चाहिए क्योंकि एक समय पर एक विषय पढ़ने से वह जल्दी याद होता है।

आप में से कई लोग एक ही समय पर दो से तीन विषय पढ़ने की कोशिश करते हैं, तो मैं उनको बता दूं कि अगर कंप्यूटर में ज्यादा एप्स खुले रहेंगे तो कंप्यूटर बहुत धीरे काम करेगा।

उसी तरह आप जितने ज्यादा विषय एक साथ पढ़ने की कोशिश करेंगे, दिमाग उसे उतने धीरे समझ पायेगा।

4. अगर आप पढ़ाई करते समय नोट्स बनाते हैं और उसे नहीं पढ़ते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि पढ़ते समय बनाए गए नोट्स उसी दिन पढ़ लेने से उन्हें याद करने की संभावना 60% तक बढ़ जाती है।

5. ऐसा रिसर्च में सामने आया है कि अगर पढ़ते समय आप चॉकलेट खाएंगे और किसी नए विषय को याद करने की कोशिश करेंगे तो उसे याद करने में आसानी होगी।


Psychology Facts In Hindi About Study For Students

तो चलिए अब आपको psychology facts in hindi about study के बारे में बताता हूं।

1. दोस्तों अगर पढ़ाई करते समय आपका दोस्त या फिर कोई और आपसे Pen मांगे तो आप अपने Pen का ढक्कन अपने पास रखिए क्योंकि बिना ढक्कन का Pen कोई भी नहीं रखता है और इस ट्रिक से आपका Pen आपको वापस मिल जाएगा।

2. दोस्तों अगर आप भी पढ़ाई करते समय पेन का आखिरी हिस्सा चबाते हैं तो आप ज्यादा क्रिएटिव है।

क्योंकि साइकोलॉजी के अनुसार जो लोग पेन के आखिरी हिस्से को चबाते हैं तो वह लोग अधिक क्रिएटिव माने जाते हैं।

3. दोस्तों अगर आप भी समझते हैं कि आपके स्कूल में सबसे ज्यादा होमवर्क दिया जाता है, तो मैं आपको बता दूं कि इस दुनिया में चीन में बाकी देशों के मुकाबले बच्चों को सबसे ज्यादा होमवर्क दिया जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में सप्ताह के चौदह घंटे बच्चे होमवर्क करने में व्यस्त होते हैं।

4. दोस्तों अगर आपको किसी विषय को बहुत अधिक याद करना है, तो आप सबसे पहले उसे छोटे-छोटे भागों में बांट लीजिए इसके बाद उसे याद कीजिए।

इस तरीके से याद करने से वह विषय बहुत जल्दी याद हो जाएगा।

5. दोस्तों दुनिया का बड़ा से बड़ा चोर आ जाए लेकिन वो आपकी ज्ञान और skill को नहीं चुरा सकता है।


Psychology Study Facts In Hindi

Psychology Study Facts In Hindi

तो दोस्तों चलिए अब psychology study facts के बारे में जानते हैं।

1. दोस्तों अगर आपको किसी नई चीज को याद करनी है तो आप 30 से 40 मिनट तक लगातार पढ़िए और फिर 10 मिनट का ब्रेक लीजिए इससे वह चीज जल्दी याद हो जाएगी।

2. दोस्तों अगर आप किसी चीज को याद कर रहे हैं और वह याद नहीं हो रहा है तो आप उसे चित्रों की मदद से याद करने की कोशिश कीजिए इससे वह बहुत जल्दी याद हो जाएगी।

क्योंकि चित्रों को देखकर किसी चीज को याद करना हमारे दिमाग के लिए ज्यादा आसान होता है।

3. साइकोलॉजी के अनुसार केवल एक ही जगह बैठकर पढ़ाई करने की तुलना में अलग-अलग जगह बैठकर पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर माना जाता है।

4. दोस्तों अगर आपको भी पढ़ते समय नींद आती है तो इस समस्या के समाधान के लिए आपको coffee ☕ का इस्तेमाल करना चाहिए। 

पढ़ते समय कॉफी पीने से नींद नहीं आती है।

5. अगर आप सोच रहे हैं कि मैं किस समय पढ़ाई करूं तो मैं आपको बता दूं कि पढ़ाई करने के लिए किसी खास समय की जरूरत नहीं होती है।


Psychology Facts About Studying In Hindi

तो चलिए अब आपको Psychology facts about studying के बारे में बताता हूं।

1. दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि फ़िनलैंड में जब तक बच्चे 7 साल के नहीं हो जाते हैं तब तक उन्हें स्कूल नहीं भेजा जाता है।

2. दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि ईरान में लड़के और लड़कियों को कॉलेज जाने तक अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाया जाता है। 

3. दोस्तों नॉर्थ कोरिया में अगर कोई छोटा बच्चा पढ़ने के लिए जाता है तो उसे अपने साथ अपने नाम की कुर्सी और टेबल भी लेकर जाना पड़ता है जिस पर वह बैठकर पढ़ सके।

4. दोस्तों अगर आपका परीक्षा आने वाला है तो आपको परीक्षा से पहले केला खाना चाहिए जिससे आपके अंदर एनर्जी बनी रहती है और आपका दिमाग तेज रहता है।

5. दोस्तों अगर आप अपनी दिमागी क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो आप दही खाएं क्योंकि दही खाने से टेंशन खत्म होता है और दिमाग की क्षमता बढ़ती है क्योंकि दही में अमीनो अम्ल होता है।


Psychological Facts About Studying In Hindi

Psychological Facts About Studying In Hindi

तो चलिए अब psychological facts about studying के बारे में जानते हैं।

1. दोस्तों अगर आपको किसी चीज को बहुत जल्दी सीखना है तो आप लोग उस चीज को रात में सोने से पहले पढ़िए क्योंकि सोने से पहले पढ़ी गई चीज आसानी से याद हो जाती है।

2. दोस्तों जरूर से अधिक प्रयास नहीं करना चाहिए क्योंकि जरुरत से अधिक प्रयास करने से तनाव उत्पन्न होता है जो हमारे दिमाग को कमजोर कर देता है जिससे हमें किसी भी चीज को याद करने में कठिनाई होती है।

3. Study psychology facts के अनुसार रोज किताब पढ़ने वाला व्यक्ति दयालु बनता है।

4. Psychology facts about boy के अनुसार अगर आप हर रोज ताजा फल खाएंगे तो आपका IQ दूसरे बच्चों की तुलना में अधिक होगा।

मतलब कि आप अन्य बच्चों की तुलना में अधिक समझदार बनते जाएंगे, लड़कियों तुम भी।

5. दोस्तों अगर आप नोट्स बनाते समय नीले रंग के हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको वह चीज जल्दी याद होगा।

क्योंकि एक रिसर्च से पता चला है कि नीले रंग के अलग-अलग शेड हमारा फोकस बढ़ाते हैं।


FAQs

पढ़ाई के दौरान किन-किन बातों से बचना चाहिए?

पढ़ाई के दौरान ध्यान भंग करने वाली चीजों जैसे कि सोशल मीडिया, टीवी और फोन से बचना चाहिए।

याद रखने की क्षमता में सुधार करने के लिए कौन-कौन से मनोवैज्ञानिक तरीके हैं?

याद रखने की क्षमता में सुधार करने के लिए मानसिक चित्र बनाना, संघ बनाने और अभ्यास करना जैसे तरीकों का उपयोग किया जा सकता है।

पढ़ाई के दौरान तनाव को कैसे कम किया जा सकता है?

पढ़ाई के दौरान तनाव को कम करने के लिए पर्याप्त नींद लेना, नियमित रूप से व्यायाम करना इसके अलावा ध्यान और योग का अभ्यास करना सहायक हो सकता है।

Conclusion

मुझे पूरा विश्वास है कि Psychology facts about study in hindi के बारे में जानकर आपको बहुत मजा आया होगा। 

Study psychology facts in hindi के बारे में आपको विस्तार से समझाने में बहुत समय लगा है इसीलिए आप इसे एक बार और पढ़िए।😉

अगर आपको amazing psychology facts about study for students के बारे में जानकर अच्छा लगा तो आप लोग इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।

अगर आपको facts पढ़ना अच्छा लगता है तो आप लोग मेरे YouTube channel को subscribe कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.