Advertisement

Psychology Facts about Dreams in Hindi - सपनों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको जरूर जानना चहिए।

Psychology Facts about Dreams in Hindi - सपनों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको जरूर जानना चहिए।


अगर आप भी सपनों से जुड़े रहस्यों को जानना चाहते हैं तो यह Psychology facts about dreams in hindi सिर्फ आपके लिए है। 


सपने हर कोई देखता है। कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ सपने बुरे होते हैं।


दोस्तों सबसे अजीब बात यह है कि किसी को भी यह नहीं याद रहता है कि उसका सपना आखिर शुरू कहां से हुआ था।


तो चलिए जानते हैं सपनों के बारे में कुछ ऐसे ही मनोवैज्ञानिक तथ्य जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। 


मुझे पूरा यकीन है कि Dreams psychology facts in hindi के बारे में पढ़कर आपको जरूर मजा आएगा।


Psychology Facts About Dreams In Hindi

psychology facts about dreams in hindi

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं psychology facts about dreams के बारे में कुछ मजेदार तथ्य।


1. दोस्तों अगर कोई व्यक्ति सोते हुए खर्राटे ले रहा है तो वह उसे समय सपने नहीं देख सकता। 


2. अगर आपका दोस्त आपसे कहता है कि उसे सपने नहीं आते हैं तो इसका मतलब यह है कि उसे सपने आते हैं लेकिन वह अपने सपने को भूल जाता है। 


3. सपनों में हम सिर्फ वही चेहरे देख सकते हैं जिन्हें हमने पहले कभी देखा हो। 


क्योंकि हमारा दिमाग अपने आप चेहरे नहीं बनता। हमें सपनों में सिर्फ वही चेहरे दिखाई देते है, जिसे हमने पहले कभी देखा हो।


4. आपको जानकर हैरानी होगी कि जानवर भी सपने देखते हैं।


एक अध्ययन से पता चला है कि जानवर भी सोते समय हमारी तरह दिमागी तरंगे छोड़ते हैं। यानी कि सपने देखते हैं।


5. Psychological facts about dreams के अनुसार जिसका IQ सबसे अधिक होता है उसी को सबसे अधिक सपने आते हैं।


वैसे आपको कम सपने आते हैं या फिर अधिक सपने आते हैं कमेंट करके जरूर बताइए। 


Psychological facts about girls


Psychological Facts About Dreams In Hindi

तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं Psychological facts about dreams से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिसे जानकर आपको मजा आ जाएगा।


1. जब हम सपना देखने के बाद उठाते हैं तो उठने के 10 मिनट के अंदर ही हम 90% सपना भूल जाते हैं।


2. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो लोग जन्म से अंधे होते हैं उन्हें भी सपने आते हैं।


अंधे लोग अपने सपने में किसी चीज का आवाज सुनते हैं या फिर दुर्गंध या सुगंध का अनुभव करते हैं।


3. अगर आप किसी कारण अपने सपने से उठ गए हैं और आप दोबारा अपने सपने को देखना चाहते हैं तो आप तुरंत सो जाइए। 


90% चांस है कि आप फिर से वहीं से सपना देखेंगे।


4. अगर आपको एक ही सपने बार-बार आ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि सपने आपको भविष्य में होने वाली किसी घटना का चेतावनी दे रहे हैं। 


5. करीब 5 से 10 प्रतिशत लोग महीने में एक बार डरावना सपना जरुर देखते हैं।

अगर आपको भी डरावनी सपने आते हैं तो आप लोग कमेंट करके जरूर बताइए।


पढ़ाई के बारे में साइकोलॉजी फैक्ट जानने के लिए Psychology facts about study को पढ़े।


Interesting Psychology Facts About Dreams


तो चलिए अब बताता हूं interesting Psychological facts about dreams के बारे में। 


इसे जानकर आपको मज़ा आ जाएगा।


1. Psychology facts about love के अनुसार अगर आप जाते हुए भी किसी का सपना देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उसे मिस (miss) कर रहे हैं। 


2. कभी-कभी लोगों को इतना रियल सपना आता है कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि यह सपना है या फिर हकीकत है। इस घटना को "Lucid Dream" कहते हैं। 


3. साइकोलॉजी के अनुसार एक इंसान रात में 4 सपने और 1 साल में लगभग 1460 सपने देखता है।


एक रात में आपको कितने सपने आते हैं कमेंट करके जरूर बताइए।


4. आपको जानकर हैरानी होगी कि सपने देखने के दौरान हमारा दिमाग बहुत तेजी से काम करता है।


5. ऐसा माना जाता है कि सपने देखने के दौरान आप सपने में कुछ भी पढ़ नहीं सकते हैं।


यहां तक कि घड़ी में दिख रही समय को भी नहीं बता सकते हैं।

Psychology facts about human behavior


Fun Psychological Facts About Dreams

Fun psychological facts about dreams

चलिए अब कुछ fun Psychology facts about dreams के बारे में बात कर लेते हैं। 


1. Psychology facts about human के अनुसार एक इंसान अपने जीवन का 6 साल सिर्फ सपने देखने में गुजार देता है। 


2. पुराने जमाने में रंगीन TV नहीं हुआ करता था उस समय black & white TV हुआ करता था।


उस समय black & white TV देखने वालों को black & white ही सपने आते थे।


रंगीन टीवी आने के बाद लोगों को रंगीन सपने आने लगे।


3. एक रिसर्च के अनुसार जिनकी उम्र 3 से 4 साल के बीच होती है उनको सपने नहीं आते हैं। यानी कि बच्चों को सपने नहीं आते हैं।


4. आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत सी चीजों के आविष्कार का आईडिया सपनों में ही आया था। 


जैसे: कपड़े सीने वाली मशीन, वैकल्पिक जनरेटर आदि।


5. कई लोगों को ऐसे सपने आते हैं जो बाद में चलकर सच हो जाते हैं। ऐसे सपने हमें चेतावनी देने के लिए आते हैं।


Psychological facts about love and attraction


FAQs

मनोविज्ञान के अनुसार सपने क्या है?

अवचेतन मन की अभिव्यक्ति।

कितने बजे के सपने सच होते हैं?

सुबह 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे के बीच तक देखे गए सपने सच हो सकते हैं।

सपने क्यों याद नहीं आते?

मस्तिष्क में होने वाले स्मृति दमन प्रक्रिया की वजह से।

सपनों को कैसे याद रखें?

उठने के बाद कुछ मिनटों के लिए अपने विचारों और भावनाओं पर ध्यान दें।


Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Psychology facts about dreams in hindi के बारे में पढ़कर बहुत मजा आया होगा। 


अगर आपको sapno se jude tathya के बारे में पढ़कर मजा आया है तो आप लोग इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।


आप लोग कमेंट में बताना ना भूलिए कि यह आपको पढ़कर कैसा लगा। 


मेरा एक YouTube Channel भी है अगर आप चाहे तो आप इसे Subscribe भी कर सकते हैं। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.