Advertisement

Psychological Facts about Love and Attraction in hindi - प्रेम और आकर्षण से जुड़े 20 मनोवैज्ञानिक तथ्य

Psychological Facts about Love and Attraction in hindi - प्रेम और आकर्षण से जुड़े 20 मनोवैज्ञानिक तथ्य


दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको प्यार और आकर्षण (Psychological facts about Love and Attraction in hindi) से जुड़ी हुई Psychological facts बताने वाला हूं।

Psychological Facts about Love and Attraction in hindi

प्रेम और आकर्षण दो अलग-अलग चीजें हैं। प्रेम एक मजबूत भावनात्मक लगाव है जो समय के साथ बढ़ता रहता है।

आकर्षण एक तीव्र भावना है जो किसी व्यक्ति की शारीरिक विशेषताओं के आधार पर होती है।

किसी लड़की या लड़के पर क्रश (crush) होना बहुत ही रोमांचक अनुभव होता है। 

हम सब अपनी लाइफ में किसी ने किसी को जरूर अपना क्रश मानते हैं और उसकी तरफ जरुर आकर्षित होते हैं।

अगर आप भी प्रेम और आकर्षण से जुड़े कुछ मनोवैज्ञानिक तथ्य जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

क्रश एक तरह से super attraction है। जब किसी पर क्रश आता है तो हमें खुद को उनकी तरफ ज्यादा से ज्यादा आकर्षित महसूस करने लगते है।

उनका हमारे आसपास होना और हमारा उनके बारे में सोचना हमें अन्दर से एक रोमांचक फीलिंग प्रदान करता है।

इस psychology facts about love and attraction को पढ़ने के बाद आप प्रेम और आकर्षण से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य को जान जाओगे।


Psychological Facts About Love In Hindi

Psychological facts about Love in hindi

तैयार हो जाइए प्यार से जुड़े हुए psychological facts जानने के लिए इसे पढ़ने के बाद आपको बहुत सी नई बातें पता चलेंगी और मजा भी आएगा।

तो चलिए अब बताता हूं 10 psychology facts about love in hindi में।

1. जब आप उस लड़के या लड़की पर भरोसा करना शुरु कर देते है जिस पर आपका crush है तो यह वास्तव में प्यार है crush नहीं।

2. दोस्तों प्यार सच में अंधा होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दूसरे लोग उनके प्रेमी को क्या कहते हैं। 

उनका प्रेमी उनकी नजर में बिल्कुल परफेक्ट होता है।

3. प्यार करने वालो के लिए प्यार एक कोकीन के नशे जैसा होता है। जब आप एक बार इसे पा लेते है तो इसे रोकना मुश्किल हो जाता है।

प्यार में पड़ा हुआ इंसान इस अद्भुत नशे को बार बार पाना चाहता हैं।

4. अगर आप किसी से प्रेम करते है और उसके पास दिल ❤️ वाला Emoji भेजते है।

तो मैं आपको बता दूं कि अपने प्यार को दर्शाने के लिए दिल ♥ के प्रतीक का इस्तेमाल साल 1250 से किया जा रहा है।

5. दोस्तों प्यार में I Love You बोलना बहुत आम बात हो गया है। 

आपको बता दूं कि अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए "I Love You" दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाला वाक्य है।

अगर आप भी अपने प्यार का इज़हार I Love You बोलकर करेंगे या कर दिए है तो आप मुझे comment में बताइए।

6. दोस्तों ऐसा माना जाना है कि अपने प्यार का इज़हार करने के लिए "I Love You" वाक्य नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा बार बोला जाता है।

7. साइकोलॉजी के अनुसार हम किसी को पसंद करते है या नहीं इसका फैसला हमारा दिमाग 4 मिनट के अंदर लेता है।

8. साइकोलॉजी के अनुसार जो लोग प्यारा में किसी को धोखा देते है उनका I.Q. Level बहुत कम होता है।

अगर आपको किसी ने धोखा दिया है तो इसका मतलब यह है कि उसका I.Q. लेवल बहुत कम है। 

9. Psychology facts about love के अनुसार अगर आप किसी से प्यार करते है और उसके बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे है तो 90% गारंटी है कि वह भी आपके बारे में सोच रहा होगा।

10. Love facts psychology के अनुसार एक आदमी को शादी से पहले करीब 7 बार प्यार होता है।

लड़कियों के बारे में जानने के लिए psychological facts about girls को पढ़िए।

Psychological Facts About Attraction In Hindi

Psychological facts about Attraction in hindi

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि प्यार और आकर्षण दो अलग-अलग चीजें हैं।

अक्सर देखा गया है कि जब आप किसी को पसंद करते हैं और वो आपको भाव नहीं देता है तो इससे आप उसके प्रति और ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं।

मतलब कि वो आपको और ज्यादा अच्छा लगने लगता है।

तो अब चलिए बात करते हैं 10 psychology facts about attraction in hindi के बारे में।

1. जब हमें किसी पर क्रश आता है यानी कि जब हमें किसी के प्रति आकर्षण होता है तो वो शख्स हमारे दिलो दिमाग पर हावी हो जाता है और उसके बारे में हमारी सोच बंद ही नहीं होती है।

2. जब क्रश (crush 🥰) का जिक्र होता है तब हम किसी एक शख्स के लिए रोमांटिक भरी भावनाओ में डूब जाते है।

लेकिन इसे प्यार नही बल्कि आकर्षण कहा जाता है। 

3. अगर आपने अपनी फीलिंग को किसी के सामने जाहिर नहीं किया है तो यह फीलिंग 4 महीने से ज्यादा देर तक नहीं रहेगी।

अगर 4 महीने गुजर जाने के बाद भी आपके मन में वैसी ही फीलिंग है तो यह आकर्षण नही बल्कि प्रेम है।

4. साइकोलॉजी के अनुसार ऐसे लोगो की तरफ आकर्षित होना आम बात है जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं।

हम ऐसे लोगो को ज्यादा महत्त्व देना पसंद करते है।

5. दोस्तों आकर्षण हमारे अन्दर एक तरह का तनाव पैदा करता है।

हम खुद को बार-बार तुलना करना शुरू कर देते है खासकर अपने लुक को लेकर।

6. Psychology facts about attraction के अनुसार जब आपको किसी पर क्रश आता है तो आप उनकी कमियों को नजरअंदाज करना शुरू कर देते है।

यही same चीज़ आप तब करते हैं जब आपको किसी से प्यार हो जाता है।


7. ज्यादातर आकर्षण की शुरुआत एक मुस्कान (smile 😊) से होती है।

जब आप किसी की तरफ देखते हुए उन्हें इस्माइल करते हैं तो आप उन्हें अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

अगर कोई आपको देखकर स्माइल करता है तो वह आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है।

हम नादान लोग इसी आकर्षण को कुछ और समझ बैठते हैं।

8. Psychological facts about attraction के अनुसार कुछ लोगो को पहली नजर में ही ये अहसास हो जाता है कि सामने वाला शख्स उनके लिए बहुत खास है।

9. जब हम किसी के तरफ आकर्षित होते हैं तो हम उनके आदतों को अपनाना शुरू कर देते हैं। 

हमें लगता है कि ऐसा करने से हम उनके और करीब जा सकते हैं।

10. दोस्तों जॉब करने के दौरान हम जिन लोगों के साथ रहते हैं ना चाहते हुए भी वो धीरे-धीरे हमारी तरफ आकर्षित होने लग जाते हैं।

साइकोलॉजी के अनुसार आपकी चाहत किस व्यक्ति की तरफ बढ़ेगी इसे आप कण्ट्रोल नहीं कर सकते हैं।

पढ़ाई के बारे में साइकोलॉजी फैक्ट जानने के लिए Psychology facts about study को पढ़े।


FAQS

प्रेम और आकर्षण में क्या अंतर है?

प्रेम और आकर्षण दो अलग-अलग चीजें हैं। प्रेम एक मजबूत भावनात्मक लगाव है जो समय के साथ बढ़ता है। आकर्षण एक तीव्र भावना है जो किसी व्यक्ति की शारीरिक विशेषताओं के आधार पर होती है।

प्यार में पड़ना क्यों मुश्किल है?

प्यार एक जटिल भावना है जिसे समझना आसान नहीं है।

प्यार कैसे खत्म होता है?

प्यार कई कारणों से खत्म हो सकता है। हम अपने साथी के साथ असंतुष्ट हो जाते हैं या हम किसी और के प्रति आकर्षित हो जाते हैं।

प्यार को कैसे बनाए रखा जाए?

हमें अपने साथी के साथ खुले और ईमानदार रहने की आवश्यकता है।

प्रेम के लिए क्या आवश्यक है?

सम्मान, विश्वास, स्वीकृति, दयालुता, सहानुभूति और समर्पण।


Conclusion

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आपको Psychological facts about love and attraction in hindi के बारे में पढ़कर बहुत ज्यादा मजा आया होगा।

ज्यादातर लोगो 15 से 16 साल की उम्र के बीच attraction को experience किया है।

अगर आपको यह Psychological facts about love and attraction के बारे में पढ़कर अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।

आपकी पहली क्रश कौन सी थी, इसे कमेंट करके जरूर बताइए।

Subscribe to my Youtube channel - FactTime VIPIN


मनुष्य के बारे में मजेदार मनोवैज्ञानिक तथ्य जानने के लिए psychology facts about human को पढ़िए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.