Doraemon Facts In Hindi
दोस्तों आज मैं आपको doraemon facts in hindi में बताऊंगा।
बचपन में doraemon मेरा पसंदीदा कार्टून था। मैं इसे रोज देखता था और साथ ही मेरे दोस्त भी देखते थे।
दोस्तों मुझे पूरा यकीन है कि doraemon आपका भी पसंदीदा कार्टून होगा।
आज मैं आपको doraemon facts बताऊंगा जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
अगर आप इस कार्टून के सच में फैन हैं तो आपको doraemon fact जरूर जानना चाहिए। आपको इसके बारे में जानकर जरूर मजा आएगा।
Some Doraemon Facts In Hindi
तो चलिए सबसे पहले facts about doraemon cartoon के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. डोरेमोन साल 1969 में रिलीज हुआ था। डोरेमोन कार्टून में दिखाया जाता है कि, डोरेमोन साल 2112 से आया है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि, असल में डोरेमोन अभी पैदा ही नहीं हुआ क्योंकि डोरेमोन फ्यूचर से साल 2112 से आया हुआ है।
आपको बता दें कि डोरेमोन फ्यूचर से सिर्फ नोबिता की मदद करने के लिए आया है। नोबिता जब भी मुसीबत में होता है तो डोरेमोन उसकी मदद करता है।
2. Doraemon जापान का कार्टून शो है जिसे भारत के लोगो के लिए हिंदी भाषा में डब किया गया है। यह कार्टून इतना दिलचस्प है कि इसे बच्चों के साथ बड़े भी पसंद करते हैं।
3. दोस्तों क्या आप जानते है, नोबिता फ्यूचर में एक रोबोटिक प्रोफेसर बनेगा और उसकी शादी शिजुका से होगी।
जियान फ्यूचर में एक बिजनेसमैन बनेगा और सुनियो फ्यूचर में एक कार कंपनी का मालिक बनेगा। देकिसुगी जो पढ़ाई में बहुत महेनत करता है वह फ्यूचर में एक एस्ट्रोनॉट बनेगा।
4. आपको तो पता ही होगा, कि डोरामी को डोरेमोन का बहन कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन दोनो का जन्म एक ही तेल टैंक (oil tank) से हुआ था।
5. सबसे पहले जापान में डोरेमोन कॉमिक बुक का एक कैरेक्टर था, जिस पर कहानियां बनती थी, लेकिन आज के समय में यह इतना ज्यादा हिट हो चुका है कि अब इस पर कार्टून बनता है।
मानव शरीर से जुड़े होश उड़ा देने वाले तथ्य जानने के लिए science facts about human body in hindi को पढ़िए
Unknown Facts About Doraemon In Hindi
तो चलिए अब unknown facts about doraemon के बारे में जानते हैं।
1. सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि डोरेमोन का नाम डोरेमोन तब पड़ा जब डोरेमोन के राइटर को अपने घर में रखी हुई सीडी पर एक बिल्ली दिखाई दी तो उन्होंने बिल्ली और डोरेमोन डॉल को देखकर एक बिल्ली बनाने का कांसेप्ट तैयार किया और उसी का नाम डोरेमोन दिया।
यही कारण है कि डोरेमोन सभी बिल्लियों से अलग दिखाई देता है।
2. आपको जानकर हैरानी होगी कि डोरेमोन पहले पीले रंग का हुआ करता था। जब एक दिन डोरेमोन सो रहा था, तो डोरेमोन का कान एक चूहे ने काट लिया।
जिसके बाद डोरेमोन के कान नहीं रहे और वह डिप्रेस्ड हो गया। कहा जाता है कि इसके बाद डोरेमोन ने कोई चीज खा लिया जिसके बाद उसका रंग पीले से नीला हो गया।
3. अगर आप डोरेमोन देखते होंगे तो आपको पता ही होगा कि डोरेमोन को चूहों से बहुत ज्यादा डर लगता है। जब डोरेमोन के सामने कोई चूहा आता है तो वह बहुत ज्यादा डर जाता है और कभी-कभी बेहोश भी हो जाता है।
आपको बता दें कि जब से चूहे ने डोरेमोन के कान काटे हैं तब से डोरेमोन को चूहों से डर लगता है।
4. डोरेमोन एक रोबोट है जो 22वी से आई है, जिसके पास जरूरत के हिसाब से सभी यंत्र मौजूद होते हैं।
डोरेमोन के अलावा इस कहानी मे नोबिता के साथ-साथ इसके सारे दोस्त भी शामिल है। नोबिता और उसके दोस्त जब भी मुश्किल मे होते है तो डोरेमोन उनकी मदद करता है।
5. आपको बता दें कि जापान में डोरेमोन की पॉपुलरटी इतनी ज्यादा बढ़ गई, कि जापान सरकार को इसके लिए एक बड़ा फैसला लेना पड़ा।
आपको बता दें कि जापान सरकार ने साल 2012 में डोरेमोन का बर्थडे मनाया साथ ही इसे कावासाकी शहर का आधिकारिक तौर पर नागरिकता भी दी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि डोरेमोन एक ऐसा कार्टून कैरेक्टर है जिसको किसी देश की नागरिकता मिली हुई है।
अनसुलझी रहस्यमई घटनाओं को जानने के लिए mysterious facts about world in hindi को पढ़िए।
Creepy Facts About Doraemon In Hindi
1. दोस्तों यूट्यूब पर कई लोग ऐसे हैं जो डोरेमोन का लास्ट एपिसोड दिखाते हैं, और वह बताते हैं कि डोरेमोन का लास्ट एपिसोड बहुत ही ज्यादा डरावना और क्रीपी है।
कई लोग कहते हैं कि यह एपिसोड एकदम रियल है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि जो लोग डोरेमोन का लास्ट एपिसोड बताते हैं वह एपिसोड रियल नहीं है।
क्योंकि डोरेमोन का कोई ऑफिशियल लास्ट एपिसोड आया ही नहीं है और जो भी लोग यूट्यूब पर और साइट पर बता रहे हैं वह सब अनऑफिशियल फैन द्वारा बनाए गए हैं।
2. डोरेमोन के एक एपिसोड में सुनियो को एक डोरेमोन का गैजेट मिलता है जिससे वह अपने आसपास के सीक्रेट जान सकता है।
फिर उस गैजेट की मदद से सुनियो को एक ऐसा सीक्रेट पता चलता है जिसे जानकर वह बहुत ही ज्यादा डर जाता है और डर कर कांपने लगता है।
इसके बाद एक एलियन स्पेसशिप सुनियो को उसके घर से उठा लेती है। सुनियो उन एलियन से बोलता है कि तुम मुझे जाने दो मैं तुम्हारा सीक्रेट किसी को नहीं बताऊंगा।
इसके बाद डोरेमोन का 10 एपिसोड खत्म होने के बाद भी हमें उसे सीक्रेट का पता नहीं चलता है। आखिर वह सीक्रेट था क्या? अगर आपको पता है तो आप लोग कमेंट में बताइए।
3. अभी मैं जो आपको डोरेमोन का एपिसोड बताने वाला हु वह बहुत ही ज्यादा डरावना है।
डोरेमोन के एक एपिसोड में दिखाया जाता है कि, एक आदमी जंगल के रास्ते से जा रहा होता है तभी उसे रास्ते में डोरेमोन का एक गैजेट जिसका नाम bamboo-copter है, वह गिरा हुआ मिलता है।
फिर वह आदमी उस गैजेट को उठाता और सोचता है कि, शायद इस चीज़ को सिर पर लगा लेने से वह उड़ सकता है फिर वह आदमी bamboo-copter को अपने सिर पर लगा लेता है।
तभी अचानक उस bamboo-copter में से कुछ अजीब से एलियन जैसे दिखने वाले पैर निकलते है और उस आदमी के सिर को ही उड़ा देते है।
मतलब कि उस आदमी के सिर को उसके शरीर से अलग कर देते है और उसके सिर को उड़ा ले जाते है।
फिर हमें डोरेमोन को दिखाया जाता है जो झाड़ियां में से छिपकर हंस रहा होता है।
खैर! यह स्टोरी एक कॉमिक बुक की है असली डोरेमोन की नहीं। आपको यह स्टोरी डरावनी लगी कि नहीं कमेंट में जरूर बताइए।
अगर आप विज्ञान से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य जानना चाहते हैं तो आप science facts in hindi for students को पढ़िए।
FAQs
डोरेमोन क्या है?
डोरेमोन जापान द्वारा बनाया गया एक प्रसिद्ध कार्टून शो है।
डोरेमोन का घर कहां है?
डोरेमोन का घर जापान के ताकाओका नाम के शहर में है।
डोरेमोन भारत में कब रिलीज हुआ था?
डोरेमोन सबसे पहले 2005 में हंगामा टीवी पर प्रसारित हुआ।
डोरेमोन का कलर क्या है?
डोरेमोन का असली रंग पीला था, लेकिन एक चूहे द्वारा डोरेमोन के कान काटने के बाद उसका रंग नीला हो गया।
Conclusion
दोस्तों आज मैंने आपको amazing facts about doraemon in hindi में बताया। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको doraemon facts जानकर बहुत मज़ा आया होगा।
साथ ही आपको doraemon के बारे में कुछ नया जानने के लिए मिला होगा।
दोस्तों अगर आपको facts about doraemon के बारे में जानकर अच्छा लगा तो आप लोग इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।