Advertisement

Spinosaurus: अब तक का सबसे बड़ा मांसाहारी डायनासोर - Spinosaurus In Hindi


Spinosaurus: अब तक का सबसे बड़ा मांसाहारी डायनासोर - Spinosaurus In Hindi

ननमस्कार दोस्तों!

आज मैं आपको Spinosaurus sabse khatarnak dinosaur कहे जाने वालेेडायनासोर के बारे में बताऊंगा।


दोस्तों आपको इस Spinosaurus dinosaur के बारे में जानकर बहुत ही मजा आएगा, साथ ही आपके ज्ञान में वृद्धि भी होगी। 


तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं sabse khatarnak dinosaur के बारे में। 


Spinosaurus Dinosaur In Hindi

Spinosaurus Dinosaur in Hindi

Spinosaurus Dinosaur लगभग 9.9 करोड़ साल से 9.3 करोड़ साल में बीच इस पृथ्वी पर लेट क्रेटेशियस काल (Late Cretaceous Period) में पाए जाते थे।


जैसे कि अन्य डायनासोर होते हैं, वैसे ही स्पाइनोसॉरस भी एक डायनासोर था।


इसकी खासियत यह थी कि, इसकी लंबी पतली सिर एक मगरमच्छ की तरह दिखती थी, और इसकी नाक आंखों के करीब थी।


इस डायनासोर की पीठ उठी हुई होती थी।

लोग मानते है कि, शायद इसकी बड़ी पीठ सामाजिक दिखावे के लिए थी।


कुछ लोग मानते हैं कि, यह डायनासॉर पानी और शरीर में तेल रखने के लिए अपने पीठ का उपयोग करता था।


बिलकुल वैसे ही जैसे ऊंट अपनी पीठ का प्रयोग वसा रखने के लिए करते हैं। 


स्पिनोसॉरस अब तक पाया गया सबसे बड़ा मांसाहारी डायनासोर है।


वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि स्पिनोसॉरस डायनासोर जयादर पानी में रहना पसंद करते थे।


स्पिनोसॉरस इतना खतरनाक था कि, यह उस समय पाए जाने वाले विशाल मगरमच्छ सरकोसुचस को और जमीन पर रहने वाले छोटे आकार के डायनासोरों को मार कर खा जाता था।


दोस्तों आपको बता दें कि इस Spinosaurus dinosaur का जीवाश्म सबसे पहले मिस्र में मिला था।


Spinosaurus Dinosaur in Hindi facts

Spinosaurus Dinosaur Kitna Bada Tha?

दोस्तों वैज्ञानिकों का मानना है कि Spinosaurus Dinosaur 45 se 60 फीट तक लंबा और 20 फीट तक तक बड़ा होता था।


Spinosaurus Dinosaur का शरीर T-Rex 🦖 की तुलना में काफी लंबा था।


स्पिनोसॉरस भी एक मांसाहारी सरीसृप था जो पानी में गजब तरीके से तैर सकता था।


Spinosaurus Ka Vajan Kitna Tha? 

दोस्तों आपको बता दे कि, Spinosaurus Dinosaur 13 से 22 टन तक वज़नी होता था, जो इसे और भी खतरनाक बनाता है।


Spinosaurus Dinosaur Ki Speed Kitni Thi?

Spinosaurus Dinosaur लगभग 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता था जो इसे और अधिक खतरनाक बनाता है।


Spinosaurus Kya Khata Tha? 

ज्यादातर पानी में रहता था इसीलिए वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पानी में रहने वाले जीवो और मछलियों को खाता होगा। 
Spinosaurus dinosaur in hindi


FAQs 

स्पिनोसॉरस इस पृथ्वी पर कब पाया जाता था?

Spinosaurus Dinosaur लगभग 9.9 करोड़ साल से 9.3 करोड़ साल में बीच इस पृथ्वी पर लेट क्रेटेशियस काल (Late Cretaceous Period) में पाए जाते थे।


स्पिनोसॉरस कितना बड़ा था?

दोस्तों वैज्ञानिकों का मानना है कि Spinosaurus Dinosaur 45 se 60 फीट तक लंबा और 20 फीट तक तक बड़ा होता था।


स्पिनोसॉरस कब विलुप्त हुआ?

स्पिनोसॉरस लगभग 93 मिलियन वर्ष पहले विलुप्त हो गए। यह टी रेक्स के अस्तित्व से लगभग 30 मिलियन वर्ष पहले की बात है।


स्पिनोसॉरस किस लिए प्रसिद्ध है?

Spinosaurus, जो T-Rex 🦖 से अधिक लंबा और भारी था। Spinosaurus को सबसे बड़ा मांसाहारी डायनासोर माना जाता है।

इसकी खोपड़ी 1.75 मीटर (लगभग 6 फीट) लंबी, शरीर की लंबाई 14-18 मीटर (46-59 फीट) और इसका वजन लगभग 12,000-20,000 किलोग्राम (13-22 टन) तक होता था।


Conclusion

दोस्तों आज मैंने आपको Spinosaurus dinosaur के बारे में बताया।

वैज्ञानिक इसे duniya ka sabse khatarnak dinosaur भी कहते हैं।

उम्मीद करता हूं कि, आपको इस Spinosaurus Dinosaur के बारे में जानकर बहुत ही मजा आया होगा, और आपके ज्ञान में वृद्धि हुई होगी। 

दोस्तों अगर आपको रोचक तथ्य अच्छे लगते हैं तो आप मेरे YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं जिसका नाम FactTime VIPIN है। 

मैं इस चैनल पर बहुत ही बेहतरीन रोचक तथ्य वाली वीडियो बनाता हूं।

जिसे देखकर आपको मजा भी आएगा साथ ही आपके ज्ञान में वृद्धि भी होगी।

तो जाइए और मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए। 

Special For You 💘

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.