Advertisement

Carcharodontosaurus: एक ऐसा डायनासोर जिसके दांतों की लंबाई आपके हथेली से भी लंबी थी।


Carcharodontosaurus: एक ऐसा डायनासोर जिसके दांतों की लंबाई आपके हथेली से भी लंबी थी।


नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूं Carcharodontosaurus dinosaur के बारे में।

आपको इसके बारे में जानकर बहुत मजा आएगा और आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। ‌‌‌‌

Carcharodontosaurus Dinosaur In Hindi

Carcharodontosaurus Dinosaur

Carcharodontosaurus Dinosaur आज से करीब 9.5 करोड़ साल पहले इस पृथ्वी पर नॉर्थ अमेरिका में पाया जाता था।

जितना खतरनाक इनका नाम है उतना ही खतरनाक इनके काम भी हुआ करते थे।

यह डायनासोर 6 से 15 टन तक भारी हुआ करते थे जो दिखने में काफी हद तक T-Rex 🦖 की तरह नजर आते थे। 

कारचारोडोंटोसॉरस एक मांसाहारी डायनासोर था, जिसके विशाल जबड़े और आठ इंच तक लंबे-लंबे दाँत हुआ करते थे, जो किसी भी जानवर को पलक झपकते ही फाड़कर रख सकता था। 

दोस्तों इनके दो छोटे हाथ इनको तेज भागने में काफी मदद करते थे।

इनका शरीर का संतुलन काफी अच्छा था और साथ ही इनका शारीरिक संरचना बहुत ही बेहतरीन थी। 

इसकी भुजाएँ थोड़ी छोटी थीं, लेकिन फिर भी टी. रेक्स से लंबी थीं और काफी मजबूत थीं।

इस डायनासोर के प्रत्येक हाथ पर तीन पंजे थे जो बहुत नुकीले हुआ करते थे। 

आपको बता दें कि यह डायनासोर इतना खतरनाक हुआ करता था कि, जो लगभग 500 किलो तक के जानवरों को अपने जबड़े में पकड़कर उठा लेता था और उन्हें मारकर खा जाता था। 

यह अपने समय में पाए जाने वाले सबसे खतरनाक शिकारी हुआ करते थे।

दोस्तो वैज्ञानिक इसे prithvi ka sabse khatarnak dinosaur भी कहते हैं।

Carcharodontosaurus Dinosaur Facts In Hindi

Carcharodontosaurus dinosaur facts in hindi

कारचारोडोन्टोसॉरस कितना बड़ा था?

दोस्तों जब वैज्ञानिकों को इस Carcharodontosaurus Dinosaur की खोपड़ी मिली तो इसकी खोपड़ी लगभग 5.4 फीट (1.6 मीटर) तक बड़ी थी।

वैज्ञानिकों ने कारचारोडोंटोसॉरस के खोपड़ी के आधार पर अनुमान लगाया है कि, यह डायनासोर लगभग 45 फीट लंबा और लगभग 12 फीट तक बड़ा होता था। 

Carcharodontosaurus Dinosaur Ka Vajan Kitna Tha?

दोस्तो अगर कारचारोडोंटोसॉरस के वज़न के बारे में बात करें तो इसका वज़न 6 से 15 टन तक भारी हुआ करता था।

Carcharodontosaurus Dinosaur Ki Speed Kitni Thi?

कारचारोडोंटोसॉरस डायनासोर लगभग 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता था, जो इसे और भी ज्यादा खतरनाक बनाता है। 

Carcharodontosaurus Dinosaur Kya Khata Tha?

जीवाश्म वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बड़े-बड़े शाकाहारी डायनासोरों का शिकार करता था।


इसके लंबे, खंजर जैसे दांत बहुत ही ज्यादा खतरनाक थी जो किसी भी जीव को पलक झपकते ही फाड़ के रख देते थे।


दोस्तों इसीलिए वैज्ञानिक इसे prithvi ka sabse khatarnak dinosaur भी कहते हैं। ‌‌

Carcharodontosaurus dinosaur in hindi


FAQs 

कारचारोडोंटोसॉरस क्या है?

Carcharodontosaurus Dinosaur आज से करीब 9.5 करोड़ साल पहले इस पृथ्वी पर पाया जाने वाला बहुत ही खतरनाक मांसाहारी डायनासोर था।

कारचारोडोंटोसॉरस कब रहते थे?

कारचारोडोंटोसॉरस आज से करीब 9.5 करोड़ साल पहले इस पृथ्वी पर रहा करते थे।

क्या कारचारोडोंटोसॉरस, टी-रेक्स से बड़ा है?

कारचारोडोंटोसॉरस 43 फीट से अधिक लंबा और 14,500 किलोग्राम तक भारी हुआ करता था, लेकिन T-Rex 🦖 केवल 39 फीट तक लंबा और 9,000 किलोग्राम तक भारी था। इससे साबित होता है कि कारचारोडोंटोसॉरस, टी-रेक्स से बड़ा था।


Conclusion

दोस्तों आज मैंने आपको कारचारोडोंटोसॉरस (Carcharodontosaurus) के बारे में बताया है उम्मीद करता हूं कि आपको इसके बारे में जानकर बहुत ही मजा आया होगा और आपकी ज्ञान में बढ़ोतरी हुई होगी।

दोस्तो आज के लिए बस इतना ही, चलिए मिलते हैं अब अगली पोस्ट में। 

Special For You 💘



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.